Monday, March 17, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशAndhra Pradesh: ज़हरीली गैस लीक होने से 1000 से ज़्यादा बीमार, 11...

Andhra Pradesh: ज़हरीली गैस लीक होने से 1000 से ज़्यादा बीमार, 11 की मौत

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक (Gas Leak) होने के कारण वहां स्थिति भयानक हो गई।

जानकारी के मुताबिक 1000 से अधिक लोग इस गैस की चपेट में आ गए जबकि एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, ANI की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर फायर एंबुलेंस, ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंची हुई है।

https://विवादित ट्वीट के लिए सुर्ख़ियों में आई रंगोली चंदेल: बहन के बचाव में उत्तरी कंगना रनौत

अधिकारीयों ने बताया कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (LG Polymer India Private Limited) के कैमिकल गैस प्लांट से गैस लीक (Gas Leak) होने के बाद पास के निवासियों को अचानक आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

 

ANI ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए।

1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर (Hindustan Polymer) के रूप में स्थापित, कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है।

यह भी पढ़ें:https://लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी के विधायक पर उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज़

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular