लखनऊ: एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत में बनकर तैयार हो रहा है। यहां निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बता दें कि यूपी के जेवर में इस इंटरनेशल एयरपोर्ट को बनाया जा रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग, रनवे और मेन टर्मिनल आकार ले रहे हैं। साइट अब एयरपोर्ट की तरह दिखाई देने लगी है। उम्मीद है कि साल 2024 के आखिर तक एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जाएगी। उससे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार होने की उम्मीद है। यहां निर्माण कार्य पिछले करीब 9 महीने से जारी है। लेवलिंग और खुदाई का काम पूरा हो चुका है। करीब ढाई हजार कर्मचारी साइट पर काम कर रहे हैं। यहां तमाम मॉडर्न सुविधाएं होंगी।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ