Wednesday, July 2, 2025
Homeदेश/विदेशCDS बिपिन रावत हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर कल केंद्र सरकार को रिपोर्ट...

CDS बिपिन रावत हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर कल केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंप सकती है टीम

दिल्ली: देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल (CDS) बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना मामले में कल यानी शुक्रवार को बड़ी खबर आ सकती है। ,समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे की जांच के लिए बनाई गई तीनों सेनाओं की जांच टीम सरकार को अपनी रिपोर्ट 31 दिसंबर सौंप सकती हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं। इसमें सेना और नौसेना के दो ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने आठ दिसंबर को हुए हादसे की विस्तार से छानबीन की है। इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। इसमें ब्लैक बॉक्स से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण भी किया गया है। सूत्रों की मानें तो मामले की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना अचानक हुई थी। जांच में मूल उपकरण निर्माताओं की भी मदद मांगी गई थी।

यह बी पढ़े: Uttarakhand Election 2022: विजय संकल्प यात्रा के समापन पर उत्तराखंड पहुंचेंगे गडकरी-राजनाथ

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular