Tuesday, March 18, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशCOVID-19: भारत पर फिर मंडराया कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा,...

COVID-19: भारत पर फिर मंडराया कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा, ब्रिटेन से इंदौर आए 33 लोग, 30 के सैंपल लिए

भोपाल: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी ने एक बार फिर दुनिया में नए स्ट्रेन के साथ दस्तक दी है। कोरोना के इस बदले और भयवाह रूप को जिस देश ने सबसे पहले महसूस किया वो है ब्रिटेन, कोरोना वायरस के इस नए रूप के चलते अन्य देश भी घबराये हुए है। ऐसे में ब्रिटेन में कोरोना वायरस नए स्ट्रेन से भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है।

भारत के इंदौर में एक महीने में ब्रिटेन (BRITAIN) से 33 लोग आए है। ऐसे में यहां स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर 30 लोगों के सैंपल लिए। इन सभी की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी। 33 में से एक का नाम दोबारा लिखा गया था, जबकि एक व्यक्ति ब्रिटेन लौट चुका है।

वही इस खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कास ली है। विभाग के मुताबिक, अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे दोबारा जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजेंगे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, (COVID-19) नए स्ट्रेन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह कोरोना वायरस का ही म्यूटेशन है। यह बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। हमें स्क्रीनिंग भी बढ़ानी पड़ेगी। गौरतलब है कि नए स्ट्रेन के बारे में देर से पता चला। इस वजह से माना जा रहा है कि कई आकर लौट भी गए होंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों में 4961 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की, जिसमें से 395 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
अब जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 51563 के करीब हो गया है। अब तक कुल 46579 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं 4147 मरीजों का वर्तमान में इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़े:https://जाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular