दिल्ली: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन कृषि कानून के विरोध में किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली (Delhi) में भड़की हिंसा और बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल 6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक जिन नेताओं को क्राइम ब्रांच में बुलाया गया है उनमें बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत, शमशेर पंधेर, पन्नू पंधेर और सतनाम पन्नू शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक हिंसा में शामिल 6 संदिग्धों की फुटेज पुलिस के हाथ लग गई है इन 6 संदिग्धों को पकड़ने के बाद पूछताछ के आधार पर हिंसा भड़काने में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का भी पता लगाया जा सकेगा। फुटेज के आधार पर इन सभी तलाश की जा रही है। दरअसल पुलिस के पास जो तमाम सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मौजूद हैं, उन्हीं की जांच के बाद इन 6 उपद्रवियों के बारे में पुलिस को पता चला है। अब इनकी तलाश तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़े:http://Uttarakhand: टिहरी झील की तर्ज पर आने वाले समय में सतपुली झील में भी सी-प्लेन संचालन की योजना