Sunday, May 11, 2025
Homeदेश/विदेशDelhi: आप विधायक सोमनाथ भारती को एक साल की सज़ा के साथ...

Delhi: आप विधायक सोमनाथ भारती को एक साल की सज़ा के साथ 1 लाख का जुर्माना

दिल्ली: दिल्ली (Delhi)  सरकार के चर्चाओं में रहने वाले विधायक को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (AAP MLA Somnath Bharti) को 2 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि जुर्माना न भरने पर एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। भारती पर एम्स कर्मचारी से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले पर दिल्ली की अदालत (Delhi Court) ने यह फैसला दिया।

इससे पहले दिल्ली (Delhi) की राउज एवेन्यू अदालत ने इस मामले में सोमनाथ भारती को जहां दोषी करार दिया, वहीं चार अन्य आरोपियों को मामले से बरी कर दिया। चारों आरोपियों को कोर्ट से दोषमुक्त करार दिया गया। हालांकि बाद में आप विधायक को कोर्ट से 20000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई।

यह भी पढ़े:https://Uttarakhand: बसंत विहार थाना पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को परिवार से मिलाया

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular