अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी है। इसी के साथ ही ट्रंप प्रशासन ने इस खतरनाक संक्रमण से लड़ने के लिए अभूतपूर्व आर्थिक और वैज्ञानिक उपायों को अपना रहा है। अगले कुछ ही महीनों में चुनाव में उतरने जा रहे राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं अपनाना चाहते हैं।