Monday, January 13, 2025
Homeदेश/विदेशछत्तीसगढ़ के ​​​​​​​बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पांच...

छत्तीसगढ़ के ​​​​​​​बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन और दो DRG के जवान शहीद हो गए, जबकि 12 घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। ऑपरेशन में शामिल DRG सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज के‌ लापता होने की‌ सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

मुठभेड़ तर्रेम थाना क्षेत्र के सिलगेर के जंगलों में हुई थी। तर्रेम के लिए 9 एंबुलेंस मौके पर भेजे गई हैं। इसके अलावा बीजापुर 2 MI-17 हेलीकाप्टर पहुंचे हैं, जिनके जरिए घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा। नक्सलियों के बटालियन कमांडर हिड़मा के टीम के साथ एनकाउंटर की बात सामने आ रही है। घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी को रवाना कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। झीरम हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा सिलगेर गांव का ही रहने वाला है।

यह भी पढ़े: http://Vidhan Sabha में निकली क्लर्क और टेलिफोन ऑपरेटर सहित कई पदों पर भर्ती

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular