गलवान घाटी में देश के लिए जान देने वाले 20 जवानों के नामों को भारतीय सेना ने जारी कर दिया है
दिल्ली: भारत और चीन के बीच काफी दिनों से लद्दाख के गलवान घाटी (Galvan Valley) में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) सीमा पर हुए खुनी झड़प में शहीद हुए जवानों की सूची जारी कर दी गयी है। गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं।
https://newstrendz.co.in/national-international/galvan-ghati-china-india-foreign-minister
इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं। सेना की ओर से मंगलवार शाम को इसकी पुष्टि की गई और अब बुधवार को सभी शहीदों के नाम जारी कर दिए गए हैं ।
1. कर्नल संतोष बाबू, हैदराबाद
2. सब. नुदूराम सोरेन, मयूरभंज
3. सब. मंदीप सिंह, पटियाला
4. सब. सतनाम सिंह, गुरदासपुर
5. हवलदार के. पलानी, मदुरै
6. हवलदार सुनील कुमार, पटना
7. हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ
8. दीपक कुमार, रीवा
9. सिपाही राजेश ओरंग, बीरभूम
10. सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज
11. सिपाही गणेश राम, कांकेर
12. सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधामल
13. सिपाही अंकुश, हमीरपुर
14. सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
15. सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
16. सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
17. सिपाही कुंदन कुमार, सहरसा
18. सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
19. सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली
20. सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंघभूमि
शहीदों की सूची में देश के अलग-अलग हिस्सों से जवान शामिल हैं । कोई हैदराबाद से है तो कोई पंजाब से, इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के भी कई जवानों का नाम शामिल है।
लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले 20 भारतीय सेना के जवानों के नाम। pic.twitter.com/rwseDqBXTv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2020
यह भी पढ़े:http://Galvan Valley: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ जारी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई