दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने आज दिल्लीवासियों को बढ़ते डीज़ल के दामों से काफी राहत दी है। दिल्ली की कैबिनेट ने डीज़ल पर 30 प्रतिशत वैट घटा कर 16.75 करने की घोषणा की है।
इससे अब दिल्ली में डीज़ल के दामो में 8.36 रुपये पर लीटर काम हो जाएंगे। पहले दिल्लीवालों को 82 रुपये प्रति लीटर वाला डीज़ल अब 73.64 रुपये लीटर पर मिलेगा।