रायपुर: कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने रिहा किया. उन्हें 3 अप्रैल को बीजापुर में हुई मुठभेड़ (Naxal Attack) के दौरान नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। सैकड़ों ग्रामीणों के सामने नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवान को रिहा किया। पद्मश्री धर्मपाल सैनी की उपस्थिति में बिना किसी शर्त के नक्सलियों ने जवान को बिना नुकसान पहुंचाए छोड़ा। यहां से रिहा होने के बाद अब जवान सीआरपीएप कैंप में पहुंच गया है।
Chhattisgarh: CoBRA jawan Rakeshwar Singh Manhas brought to CRPF camp, Bijapur after he was released by Naxals pic.twitter.com/L1FKSCtVnb
— ANI (@ANI) April 8, 2021
(Naxal Attack) नक्सलियों के कब्जे से 6 दिन रहने के बाद कोबरा जवान राकेश्वर मनहास को रिहा किया गया। सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा किया।
यह भी पढ़े: http://लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में आज रात से Night Curfew, इन सेवाओं पर रहेगी छूट