Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशप्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में नीति आयोग की बैठक, विकास होगा मुद्दों

प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में नीति आयोग की बैठक, विकास होगा मुद्दों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में भाग लेंगे। नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह शामिल नहीं होंगे। नीति आयोग का शीर्ष निकाय परिषद में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। नीति आयोग की छठी बैठक में पहली बार लद्दाख को प्रवेश मिलेगा।को  इसके अलावा जम्मू कश्मीर की भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में भागीदारी होगी। इस बार, प्रशासकों की अध्यक्षता वाले अन्य केंद्रशासित प्रदेशों भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं। परषिद की बैठक के एजेंडे में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर पर सेवाओं की आपूर्ति और स्वास्थ्य व पोषण पर विचार विमर्श शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular