Tuesday, June 17, 2025
Homeउत्तराखंडKumbh mela: एक अप्रैल से लगेगा हरिद्वार में कुंभ, इन नियमों...

Kumbh mela: एक अप्रैल से लगेगा हरिद्वार में कुंभ, इन नियमों का करना होगा पालन

देहरादून: हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ kumbh mela का आयोजन होगा और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसकी अवधि 28 दिनों तक सीमित रखने का निर्णय किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतने दी। उन्होंने कहा कि निर्णय करने से पहले हरिद्वार के संतों को विश्वास में लिया गया। कुंभ के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का श्रद्धालुओं को कड़ाई से पालन करना होगा। एसओपी के मुताबिक, श्रद्धालुओं को तभी कुंभ में शामिल होने की अनुमति होगी अगर वे कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट पेश करेंगे जो उनके पहुंचने के 72 घंटे से पहले जारी नहीं की गई हो. रावत ने कहा कि इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी. पहली बार कुंभ इतने कम समय के लिए आयोजित हो रहा है  इससे पहले कुंभ चार महीने से अधिक समय तक चलता था। तीन शाही स्नान एक अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगे. पहला शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या), दूसरा 14 अप्रैल (बैसाखी) और तीसरा 27 अप्रैल (पूर्णिमा) को होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular