Friday, April 26, 2024
Homeदेश/विदेश400वें प्रकाश पर्व पर बोले PM Modi, हमारा मक़सद है गुरु तेगबहादुर...

400वें प्रकाश पर्व पर बोले PM Modi, हमारा मक़सद है गुरु तेगबहादुर जी की शिक्षाओं को दुनिया तक ले जाना

दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सिख समुदाय के नौवें गुरु तेग बहादुर सिंह (Guru Tegh Bahadur Singh) की 400वीं जयंती (प्रकाश पर्व) मनाने के लिए आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्च-स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘बीती चार शताब्दियों में भारत का कोई भी समय या कोई भी दौर ऐसा नहीं रहा, जिसकी कल्पना हम गुरु तेगबहादुर जी के प्रभाव के बिना कर सकते हों। सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के 400वें ‘प्रकाशोत्सव’ का अवसर एक राष्ट्रीय कर्तव्य है। ’

पीएम मोदी PM Modi ने कहा, “नौवें गुरु के तौर पर हम सभी उनसे प्रेरणा पाते हैं. नौवें गुरु ने राष्ट्र सेवा के साथ जीव सेवा का मार्ग दिखाया और समानता, समरसता और त्याग का मंत्र दिया, जिनका पालन करना और जन-जन तक पहुंचाना सभी का कर्तव्य है. गुरुनानक देव जी से लेकर गुरु तेगबहादुर जी और फिर गुरु गोविन्द सिंह जी तक, हमारी सिख गुरु परंपरा अपने आप में एक पूरा जीवन दर्शन रही है. हमें गुरु तेगबहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं के साथ ही पूरी गुरु परंपरा को भी दुनिया तक ले जाना चाहिए। ”

 

यह भी पढ़े: http://Corona Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद भी 2 डॉक्टर सक्रंमित

RELATED ARTICLES

Most Popular