रैनवारी: कश्मीर (Jammu Kahmir) में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बार ऐसी कोशिश हुई है। अब ऐसी ही एक और घटना सामने आई है, जिसमें आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। आतंकियों ने ये हमला सेंट्रल कश्मीर के रैनवारी इलाके में किया। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kahmir) पुलिस के मुताबिक, पुलिस के जवानों पर अचानक आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया। जिससे ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने सील कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: UP: योगी सरकार की कैबिनेट मैं कौन-कौन होगा शामिल, गृह मंत्री अमित शाह के साथ फाइनल मीटिंग