दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (corona update) के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है, मगर फिर भी रोजाना मामलों में एक नया उछाल देखा जा रहा है। सरकार की ओर से महामारी नियंत्रण को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं, मगर फिर भी स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को देश भर से कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए केस मिले। जबकि बीते 24 घंटे के दौरान वायरस से कुल 904 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या का आंकड़ा 1,35,27,717 पहुंच चुका है। हालांकि अभी एक्टिव केसेस फिलहाल 12,01,009 हैं। वहीं संक्रमण से अब तक देश भर में 1,70,179 मौतें हो चुकी हैं।
49 प्रतिशत एक्टिव मामले सिर्फ महाराष्ट्र में: (corona upadte) देश में रोजाना बढ़ रहे एक्टिव मामलों में सबसे ज्यादा यानी 70.82 प्रतिशत हिस्सेदारी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल की है। हालांकि कोरोना के 49 प्रतिशत एक्टिव मामले सिर्फ महाराष्ट्र में हैं। जबकि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार रोजाना बढ़ रहे हैं, उन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
यह भी पढ़े: http://Maha Kumbh: हरिद्वार में शुरू हुआ शाही स्नान, निरंजनी अखाड़े के साधुओं ने लगाई आस्था की डुबकी