दिल्ली: दिल्ली पुलिस का कहना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ है। शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छुटपुट आगजनी की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक हमारे सभी आला अधिकारी मौके पर है। स्थिति अंडर कंट्रोल है। पुलिस ने कहा है कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मुताबिक हालात अभी नियंत्रण में हैं, हालात बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस ने बयान में बताया है कि इस बवाल के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोट आयी हैं। पुलिस के मुताबिक शाम लगभग 5-5:30 बजे ये घटना हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुशल सिनेमा के पास ये पथराव हुआ है।
वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमलें करने की हिम्मत करने लगी है, इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़े: यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, अब 6 IAS अधिकारियों समेत तीन जिलों के DM बदले गए