लगतार बढ़ रहे कॉम्पिटिशन के बीच बेरोजगारी की मार सह रहे युवाओं को राहत देने वाली एक खबर सामने आई है। सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance Scheme) का एलान किया है। इस स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 01 अप्रैल 2021 से शुरू हो गई है।http://jharkhandrojgar.nic.in
झारखडं के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता के तौर पर देने का एलान किया है। नए वित्तीय वर्ष 2021-22 में झारखंड में बेरोजगारी भत्ता (Jharkhand Unemployment Allowance Scheme) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड में लगभग 2,37,845 ग्रेजुएट पास बेरोजगार नागरिक हैं, जिनका रिकॉर्ड सरकार के पास है। इन नागरिकों को सरकार की ओर से 5000 रुपए दिए जाएंगे। इसके हिसाब से करीब118 करोड़ रुपए एक साल में खर्च होंगे।
इन डाक्यूमेंट्स को लगाना होगा ज़रूरी
- इसमें आवेदन करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए
- आवेदन के लिए आधार कार्ड जरूरी है
- अभ्यर्थी का बैंक में खाता (खाता नंबर) होना अनिवार्य है
- आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से निश्चित तौर पर लिंक होना चाहिए
- इस स्कीम में आवेदन करने के लिए स्पेशल कैटेगरी सर्टिफिकेट होना चाहिए
- आवेदकों को अपने स्थायी पता का प्रमाण पत्र, स्थानीयता पता का प्रमाण पत्र भी देना जरूरी है.
- उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना होगा, जिसमें उसके किसी रोजगार से नहीं जुड़ने और स्वरोजगार नहीं करने का प्रमाण दिया गया होगा
- इसमें झारखंड के स्थानीय निवासी होने पर ही बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी
क्या है स्कीम
इस स्कीम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले झारखंड रोजगार की साइट पर जाना होगा। इस पेज पर आपको candidate registration form दिखाई देगा, यहां अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लें।
यह भी पढ़े: http://Breaking Uttarakhand: पूर्व की त्रिवेंद्र सरकार के दायित्वधारियों को हटाने के आदेश जारी