नोएडा: यूपी UP के नोएडा (Noida) के सेक्टर-65 के बहलोलपुर की झुग्गी झोपड़ियो में दोपहर करीब 2 बजे भीषण आग (Fire) लग गयी, जिसमें करीब 150 झोपड़ियां जल कर खाक हो गयीं। इस हादसे में दो बच्चों की मौत भी हो गयी जो आग लगने के वक्त झुग्गी में सो रहे थे।
एक झुग्गी में आग लगी और फिर आग ने तेजी से फैलकर सैकड़ों झुग्गियों को अपनी जद में ले लिया। जैसे ही आग लगी, अफरा तफरी का माहौल हो गया। उस वक्त ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मौके पर मौजूद थे। सभी अपना सारा सामान छोड़कर जान बचाने भागे। सुशीला नाम की महिला के 5 बच्चे उस वक्त झोपड़ी में मौजूद थे, जिनकी बहुत मुश्किल से उसने जान बचाई। सुशीला का घर जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़े: https://Delhi में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,774 नए मामले, 48 मरीजों की मौत