देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर से कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है। कोरोना का अंत कब होगा, फिलहाल कोई नहीं जानता। सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले उत्तराखंड में भी कोरोना विकराल रूप ले चुका है। आज उत्तराखंड में 1333 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। आज सबसे जयादा केस राजधानी में आये। देहरादून में आज कोरोना के 582 मामले आये है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 108812 पहुंच गया है। इनमें से 97887 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
बीते 24 घंटे में उत्तराखंड (उत्तराखंड) में 8 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 1760 हो गया है। इस वक्त राज्य में कुल 7323 केस एक्टिव हैं। आज अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 8, चमोली में 9, चंपावत में 7, देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, पौड़ी में 49, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 44, ऊधमसिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।
News Trendz आपसे अपील करता है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़े: https://UP: 150 झोपड़ियां जल कर खाक, चैन की नींद सो रहे दो बच्चे ने गवाई जान