Thursday, October 5, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशWest Bengal Election: बंगाल के लोगों ने ठान लिया है 'दो मई...

West Bengal Election: बंगाल के लोगों ने ठान लिया है ‘दो मई दीदी गई’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बंगाल: West Bengal Election पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि असल परिवर्तन अब बंगाल में भाजपा लाकर दिखाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशान साधा। उन्होंने कहा, “दीदी के 10 साल में सामान्य जन बेहाल हुए, लेकिन टीएमसी के नेता मालामाल होते चले गए. बड़ी-बड़ी गाड़ी, बड़ी-बड़ी बाड़ी, ये किसके पैसे से खरीदी गई.” वे बंगाल के बांकुड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा, “बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- दो मई, दीदी गई. आशोल परिवर्तन – बंगाल के विकास के लिए। आशोल परिवर्तन – बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए। आशोल परिवर्तन – बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें। ” उन्होंने कहा, “मैं आज बांकुड़ा से दीदी को दो बातें कहना चाहता हूं। पहली ये कि मैं तो अपना सिर हमेशा देश के हर नागरिक की सेवा में झुकाकर रखता हूं। मुझे और मेरी पार्टी को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से यही संस्कार मिले हैं। ”

रैली में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए हुए पीएम मोदी ने कहा, “यहां के लोगों को डराने के लिए दीदी ने क्या कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज कल बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं। तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं। मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं। आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? ये बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है। ” उन्होंने कहा, “दी अगर आप चाहती हैं तो आप अपना पैर मेरे सर पर रख सकती हैं, मुझे लात मार सकती हैं, लेकिन दीदी मेरी दूसरी बात भी कान खोलकर सुन लीजिए। मैं आपको अब बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा। मैं आपको बंगाल के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा। “

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

मुख्यमंत्री होमस्टे योजना से संबंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular