दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) अगले महीने बिहार (BIHAR) के दौरे पर आएंगे । वह बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में 23 अप्रैल को आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Azadi) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। दरअसल आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत देश भर में विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। इसमें 1857 की क्रांति के नायक रहे वीर कुंवर सिंह की जयंती उनके पैतृक स्थान जगदीशपुर में मनाई जाएगी। 23 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह शामिल होंगे। बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर बीजेपी उन्हें श्रद्धांजलि देगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। शाह के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई ।
शाह के दौरे को लेकर बीजेपी की बैठक
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में बैठक में संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया समेत कई नेता शामिल हुए। अमित शाह के बिहार दौरे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई है।
यह भी पढ़े: CM भगवंत मान ने कपास किसानों को दिया मुआवजा चेक, कहा- पूरी दुनिया देखेगी पंजाब का उत्थान
