Wednesday, March 26, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्सPM मोदी व जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरों को लेकर भाजपा ने...

PM मोदी व जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरों को लेकर भाजपा ने संयोजक नियुक्त किए

देहरादून: भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास कार्यक्रमों को लेकर संयोजकों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर पीएम मोदी की 2 अप्रैल को रुद्रपुर में होने वाली जनसभा के संयोजक के रूप में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चैधरी एवं कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा को जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 3 अप्रैल को पिथौरागढ़ में होने वाली जनसभा में संयोजक का दायित्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, और इसी दिन विकास नगर में होने वाली जनसभा एवं लोकसभा कोर कमेटी बैठक के संयोजक की भूमिका प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी रहेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के 4 अप्रैल को हरिद्वार में होने वाले रोड शो एवं संत समाज के साथ बैठक की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular