देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 38-श्रीनगर विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में पौड़ी में नामांकन किया। गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से अपने अध्यक्ष पदों के कर्तव्य हेतु कई अन्य कार्यो से मुझे अपनी श्रीनगर विधानसभा से दूर रहना पड़ परन्तु मेरे औरश्रीनगर की जनता के मध्य प्रेम और स्नेह बरकरार है और सदैव रहेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा पूनम तिवाड़ी प्रस्तावक के रूप में उपस्थित रहीं और कई कार्यकरता और समर्थक भी रहे मौजूद ।