मध्यप्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अहंकार में डूबी है, इसलिए सत्याग्रह कर रही है। इस दौरान नड्डा ने भोपाल में बीजेपा कार्यालय का शिलांन्यास भी किया। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस आज सत्याग्रह कर रही है। कांग्रेस अपने सत्याग्रह के दौरान बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमलावर रही। अब बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया जाने लगा है। इसी क्रम में जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है।
यह भी पढ़े: निखत जरीन लगातार दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज