Friday, March 29, 2024
Homeपॉलिटिक्सकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में किया भाजपा के चुनाव अभियान...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में किया भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज, कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

देहरादून: अमित शाह उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे। जहां शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी खुली बहस की चुनौती दे डाली है। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौर पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कहा कि कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम साफ नीयत से काम कर रहे हैं। हमने 85 हजार करोड़ के काम गिना दिए हैं। जिन पर उत्तराखंड में कार्य चल रहा है। अगले पांच साल में ये कार्य पूरे हो जाएंगे। लेकिन कांग्रेस केवल प्रदर्शन करती है। शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती दी और कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के समय के घोषणा पत्र पर कितना काम किया है, इस पर किसी भी चौराहे पर चर्चा हो जाए। शाह ने उन्हें खुली बहस की चुनौती दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किए गए लगभग 85 प्रतिशत वादों को पूरा किया है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular