Wednesday, May 31, 2023
Homeधर्मइस दिन बन रहा है पुष्य नक्षत्र योग, जाने ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल...

इस दिन बन रहा है पुष्य नक्षत्र योग, जाने ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल से आखिर क्यों है? पुष्य नक्षत्र शुभफलदायी

देहरादून: ज्‍योतिष शास्‍त्र में सभी नक्षत्रों में से पुष्‍य नक्षत्र को श्रेष्‍ठ माना जाता है। हमारे ज्‍योतिष शास्‍त्र में गणनाएं 27 नक्षत्रों के आधार पर की जाती हैं। ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल ने बताया कि नक्षत्रों के इसी क्रम में आठवां स्‍थान पुष्‍य नक्षत्र का होता है। पुष्‍य नक्षत्र को सौभाग्‍य, समृद्धि, सुख, सम्‍पदा और पोषण करने वाला माना जाता है।

 

इस बार दिवाली से पहले पुष्‍य नक्षत्र का योग बन रहा है। इस बार पुष्‍य नक्षत्र 18 अक्‍टूबर को है। अगर आप कोई सामान खरीदना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि वह लंबे समय तक टिके, तो पुष्‍य नक्षत्र वाले दिन उसकी खरीददारी करें।
इस बार पुष्‍य नक्षत्र के मौके पर खरीददारी का महामुहूर्त 26 घंटे 48 मिनट रहेगा। इस दिन सूर्यदेव मीन राशि से निकलकर तुला में प्रवेश करेंगे। इस दिन को सूर्य की तुला सक्रांति और भी खास बना रही है। ऐसे में सोना-चांदी, जमीन, जायदाद, घर वगैरह खरीदने पर यह काफी फलदायी साबित होगा।

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन पुष्य नक्षत्र 18 अक्टूबर को सुबह 5.14 बजे से अगले दिन 19 अक्टूबर को सुबह 8.02 बजे तक रहेगा। 18 अक्टूबर को पूरे दिन और रात पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस दिन सिद्ध योग शाम 4.53 बजे तक रहेगा। इसके बाद साध्य योग लगेगा। इस दौरान बहीखाता या कलम-दवात को खरीदकर उनकी पूजा करनी चाहिए।

Astro Solution Point
Astro Rajeev Agarwal
Etawah UP
9045128707
9917661450

यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ

Download Android App

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img

Most Popular