दिल्ली: वाराणसी (UP) से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति इस 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी। यह मूर्ति लगभग 100 साल पहले चोरी कर कनाडा ले जाई गई थी, जहां से यह हाल में भारत लाई गई है। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में बताया कि यह मूर्ति 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी। गुरुवार को इस मूर्ति की यात्रा शुरू हो गई, जो काशी विश्वनाथ मंदिर पर पूर्ण होगी। यूपी (UP) सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां कहा, ”मां अन्नपूर्णा की मूर्ति आज यूपी ले जाई जा रही है। यूपी सरकार चार-दिवसीय माता अन्नपूर्णा देवी यात्रा वाराणसी तक निकालेगी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: कांग्रेस अध्यक्ष के दावो में नहीं दम, पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल को देखें : BJP