लंदन: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship) खेलने लंदन पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों में तीन की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है। तीनों खिलाड़ियों के अलावा एक स्टाफ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बीडब्ल्यूएफ (BWF) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि पॉजिटिव आए परिणामों के कारण चैंपियनशिप के शुरु होने में कुछ देरी होगी। पहले दिन के मुकाबले बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से शुरु होना था। हालांकि अब वह कुछ देरी से दोपहर दो बजे शुरु किए जाएंगे। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘महासंघ और बैडमिंटन इंग्लैंड इस बात की पुष्टि करता है कि योनेक्स ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का कोरोना टेस्ट किया गया। ’ उन्होंने कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ इस बात की भी पुष्टि करता है कि टेस्ट में कुछ लोगों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं। लेकिन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के साथ सहमति के बाद हम इनके दोबारा टेस्ट कराएंगे। जब तक दोबारा टेस्टिंग नहीं हो जाती तब तक पॉजिटिव पाए गए लोग आईसोलेशन में रहेंगे। इसके कारण खेल को बुधवार को दो बजे शुरु किया जाएगा।
BWF and Badminton England can confirm that a significant number of COVID-19 tests conducted for participating teams at the @YonexAllEngland
were deemed ‘inconclusive’ and as a result, the samples will be rerun at a local private laboratory.https://t.co/8AeM7pq1Kl— BWF (@bwfmedia) March 16, 2021
उधर इस पुरे मामले को लेकर भारत के डबल्स कोच माथिआस बोए ने कहा, ‘हमारी टीम के तीन खिलाड़ी और एक सहायक स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि हम स्विस ओपन से पहले जुरिच में आईसोलेशन में थे।’ उन्होंने कहा, ’14 दिनों के अंदर हमारे पांच बार टेस्ट किए गए और सभी के नतीजे नेगेटिव आए थे। हम सिर्फ एक दूसरे से मिले तो यह कैसे संभव है कि इनके नतीजे पॉजिटिव पाए गए।’ कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए 2012 लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ड मेडलिस्ट विजेता सायना नेहवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैच शुरु होने वाले हैं और 30 घंटे पहले तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आई है जिसके कारण हम अभ्यास और जिम नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़े:http://IAEA: एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा अंडरग्राउंड प्लांट में ‘परमाणु हथियार’ बना रहा है ईरान