दिल्ली: शनिवार को भारत की बेटियों ने एक बार फिर ओलंपिक Olympic खेल के मैदान में अपना परचम बुलंद कर दिखाया है। हरियाणा प्रदेश की दो पहलवान बेटियों को आज ओलंपिक टोक्यो का टिकट मिल गया है।
अंशु मलिक और सोनम मलिक ने कजाकिस्तान में चल रहे एशियन ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जगह बना ली है। अंशु मलिक 57 और सोनम मलिक 62 भार में खेलती है। सोनम मलिक को टिकट मिलने से साक्षी मालिक को झटका लगा है क्योंकि दोनों एक ही 62 भारवर्ग में खेलती थी। अंशु मलिक जहां जींद की निवासी है वहीं सोनम मलिक सोनीपत की रहने वाली है।
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दोनों पहलवानों को बधाई दी है। वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने भी दोनों को बधाई दी है। अंशु मलिक ने अपने पिता धर्मवीर मलिक से कुश्ती के दांव पेंच सीखे साथ ही कोच जगदीश श्योराण व दलीप सिंह मलिक ने तकनीक के साथ हौसला भी दिया।
सोनम मलिक ने इसी साल जनवरी में आगरा के ग्राम लड़ामदा आयोजित महा दंगल रियो ओलंपिक Olympic में साक्षी मलिक को पटकनी दी थी। इस हार से साक्षी मलिक के आंसू आंखों से छलक आए थे। इससे पहले सोनम साक्षी को ट्रायल में भी हरा चुकी है।
यह भी पढ़े: http://Haridwar: आज से महिलाओं को कुंभ और पूर्णागिरी मेले के लिए निशुल्क बस यात्रा