Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगAadhaar Card रीप्रिंट कराना हुआ आसान, UIDAI ने बताया पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card रीप्रिंट कराना हुआ आसान, UIDAI ने बताया पूरा प्रोसेस

UIDAI ने खुद आधार कार्ड रिप्रिंट की जानकारी दी है। UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रिप्रिंट का पूरा प्रोसेस बताया है जिससे घर बैठे आधार कार्ड रीप्रिंट कराया जा सकता है।

देहरादून: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। बिना आधार कार्ड (Aadhaar Card) के कई तरह के सरकारी काम करना मुश्किल है। SIM लेने से लेकर राशन कार्ड बनवाने तक में, Income tax रिटर्न से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में अब हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य है। बिना आधार बैंक अकाउंट खोलने से लेकर राशन जैसी सुविधाएं भी नहीं मिलती है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड कही खो जाए या फिर खराब हो जाए, फट जाए तो बहुत मुश्किल ज्यादा हो सकती है। लेकिन इस समस्या का समाधान आधार को रिप्रिंट करा कर किया जा सकता है।

UIDAI ने बताया प्रोसेस

UIDAI ने खुद आधार कार्ड (Aadhaar Card) रिप्रिंट की पूरी जानकारी ट्वीट करके शेयर की है। UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रिप्रिंट का पूरा प्रोसेस बताया है जिससे घर बैठे आधार कार्ड रीप्रिंट कराया जा सकता है। अगर आप नया आधार कार्ड चाहते हैं तो आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नए प्रिंट के लिए ऑर्डर करना होगा। UIDAI के अनुसार, अब तक 60 लाख भारतीय नागरिक ‘ऑर्डर आधार रिप्रिंट सर्विस’ का फायदा उठा चुके हैं। 15 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट से लोगों को रिप्रिंटेड आधार कार्ड (Aadhaar Card) डिलिवर कर दिया जाता है।


रिप्रिंट के लिए क्या है जरूरी?

UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप दोनों से आधार कार्ड को रीप्रिंट कराया जा सकता है। आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए अप्लाई करते वक्त आधार नंबर या वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) होना जरूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रीप्रिंट करा सकते हैं। इसमें नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने का ऑप्शन है।

https://newstrendz.co.in/tech/elyments-in-india-launch-new-social-media-app/

कितना आएगा चार्ज?

आधार कार्ड रीप्रिंट कराने के लिए आपको 50 रुपए का चार्ज देना होगा। इसमें GST और स्पीड पोस्ट चार्ज शामिल है। रीप्रिंटेड आधार लेटर स्पीड पोस्ट से 15 दिनों के अंदर आधार कार्ड धारक के रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

आधार ​रीप्रिंट की प्रॉसेस

  • सबसे पहले www.uidai.gov.in पर ‘माई आधार सेक्शन’ में जाकर ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें।
  • अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर ​बॉक्स में टिक कर Agree करें।
  • आगे आधार रीप्रिंट का प्रिव्यू शो होगा। नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है।
  • प्रिव्यू में डिटेल्स चेक करने के बाद ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करें। आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट करने के बाद रसीद नंबर, SRN, पेमेंट की डेट और टाइम, ट्रांजेक्शन ID, जैसी डिटेल्स डिस्प्ले होंगी।
  • एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा। आपको SRN नंबर नोट करना होगा।
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर SRN डिटेल्स के साथ SMS भी आएगा।

स्टेटस भी कर सकते हैं चेक

आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए अप्लाई करने के बाद आप एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. UIDAI की वेबसाइट पर ‘माई आधार सेक्शन’ में ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ विकल्प के बिल्कुल नीचे ‘चेक आधार रीप्रिंट स्टेटस’ का ऑप्शन दिया गया है। यहां से स्टेट्स चेक किया जा सकता है। आधार रीप्रिंट स्टेटस चेक करने के लिए निर्धारित स्पेस में SRN, आधार नंबर और कैप्चा डालकर चेक स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद आधार ​रीप्रिंट का स्टेटस सामने आ जाएगा।

 

यह भी पढ़े: http://NSA अजित डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से हुई फ़ोन पर बात, आज गलवान घाटी में पीछे हटे चीनी सैनिक

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular