महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पर कर्नल ने साधा निशाना, कहा पाक साफ हैं तो खुली बहस की चुनौती करें स्वीकार

देहरादून: आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा लगातार जारी है। आज यह रोजगार गारंटी यात्रा छठे दिन सोमेश्वर विधानसभा पहुंची ,जहां स्थानीय लोगों ने इस यात्रा का स्वागत करते हुए कर्नल कोठियाल का अभिनंदन किया।

उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा पहुंचकर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पर जमकर निशाना साधा,उन्होंने बाल विकास विभाग में आउटसोर्सिंग का खेल का जिक्र करते हुए कहा कि, असउटसोर्सिंग कंपनी ए स्क्वॉयर ने विभाग में नौकरी के नाम पर युवाओं से 3 गुना पैसा वसूला ,और उन्होंने खुद नौकरी के लिए आवेदन करते हुए 8 हजार की नौकरी पाने के लिए 25 हजार की रिश्व दी जिसके बाद उनकी बिना जांच पडताल के उन्हें गार्ड की नौकरी आंवटित कर दी गई। उन्होंने आगे कहा कि, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के संज्ञान में पूरा मामला होने के बावजूद भी उन्होंने एक स्क्वॉयर कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की। रेखा आर्य ने उल्टा उनपर (कर्नल )पर राजनीति करने का आारोप लगाया। कर्नल ने कहा कि क्या रोज़गार में हो रहे भ्रटाचार का खुलासा करना राजनीति है ? क्या उत्तराखंड के युवाओं से रोज़गार के नाम पर पैसे वसूलने वाली बाहरी कंपनी की असलियत सामने लाना राजनीति है? क्या उत्तराखंड के युवाओं के हक़ के लिए लड़ना राजनीति है? अगर रेखा आर्य इसे राजनीति का नाम दे रही हैं तो हम कहना चाहते हैं कि, हां, हम इसी तरह की राजनीति करने के लिए आए हैं। कर्नल कोठियाल के रहते युवाओं के हक़ का समझौता कोई नहीं कर सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि, दागी कंपनी का बचाव करने वाली मंत्री रेखा आर्य क्या इस तथ्य को नकार सकती हैं कि, हमसे ए-स्क्वायर कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी ?क्या रेखा आर्य बता सकती हैं कि, जिस ‘श्रीमती निर्मला सिंह सेवा समिति’ के खाते में 25000 रुपये जमा कराए गए उसका ए-स्वायर कंपनी के साथ क्या रिश्ता है ? क्या रेखा आर्य आउटसोर्सिंग एजेंसी पर मेहरबानी का कारण बता सकती हैं ? आखिर क्यों बिना जांच ख़त्म किए ही मंत्री रेखा आर्य कंपनी को क्लीन चिट दे रही हैं?

कर्नल कोठियाल ने कहा कि अगर रेखा आर्य और उनका विभाग पाक साफ हैं तो हम उन्हें खुली बहस की चुनौती देते हैं। समय और स्थान बताइए, आमने-सामने की बहस करेंगे और उत्तराखंड की जनता को सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा दिखाएंगे। अगर मुझे युवाओं के हक के लिए 50 बार भी लडना पडे तो मैं हमेशा तैयार हूं।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।