देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना 1413 के नए मामले सामने आये है । प्रशासन की तरफ से आज कोरोना (Corona Update) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीनियर सिटीजन के लिए गाइडलाइन जारी की है। स्वस्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड के इन जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा (Corona Update) पहुंचा 350885, वहीं उत्तराखंड मे 332655 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है। उत्तराखंड में अभी भी 4118 केस एक्टिव है। देहरादून 505 , हरिद्वार 299 , पौड़ी 147, उतरकाशी 08, टिहरी 22, बागेश्वर 03, नैनीताल 139,अलमोड़ा 21, पिथौरागढ़ 08, उधमसिंह नगर 203, रुद्रप्रयाग 12, चंपावत 12, चमोली 34 कोरोना के चलते आज उत्तराखंड में एक व्यक्ति की जान गयी है।
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी की COVID-19 समीक्षा बैठक शुरू; अमित शाह, मनसुख मंडाविया उपस्थित