Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तराखंडCOVID-19 कोरोना की चौथी लहर के बीच उत्तराखंड में बढ़ने लगा कोरोना...

COVID-19 कोरोना की चौथी लहर के बीच उत्तराखंड में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा

देहरादून: देश में कोरोना की चौथी लहर की रफ़्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। कोरोना (COVID-19) की चौथी लहर में इस बार बच्चो के ऊपर खतरा ज़्यादा है। वही महानगरों में कोरोना का आतंक शुरू हो चुका है जिससे सबसे सुरक्षित माने जाने वाला पहाड़ी राज्य भी अछूता नहीं रहा। उत्तराखंड में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है। यहाँ प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मास्क को राज्य में अनिवार्य कर दिया दिया है और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना, बाहरी राज्यों से आने वालों का RT-PCR अनिवार्य कर दिया गया है। यही नहीं जल्द ही COVID-19 को लेकर शासन स्तर पर SOP भी जारी की जा सकती है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा:- 92365। उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज:- 88778।उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस:-89। उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले:-13, उत्तराखंड में आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या:- 00।

 

एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर:

1ः- देहरादून-08
2ः- हरिद्वार-00
3:- पौड़ी-00
4:- उतरकाशी-00
5:- टिहरी-00
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-01
8:- चमोली-01
9:- पिथौरागढ़-00
10:- उधमसिंहनगर-02
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-01

 

यह भी पढ़े: http://हिंदू योद्धा संगठन’ के सात लोग गिरफ्तार, मस्जिदों के बहार आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने का आरोप

Download Android App

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img

Most Popular