Friday, May 9, 2025
Homeउत्तराखंडशिक्षा विभाग मे आउटसोर्सिंग से होने वाली इस भर्ती को लगा झटका

शिक्षा विभाग मे आउटसोर्सिंग से होने वाली इस भर्ती को लगा झटका

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा महकमे में बीआरपी और सीआरपी की भर्ती की तैयारी में जुटे शिक्षा विभाग को झटका लगा है। वित्त विभाग ने इन पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरने के प्रस्ताव को नामंजूर किया है। इसके अलावा वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग को सलाह दी है कि विभागीय प्रतिनियुक्ति के माध्यम से बीआरपी और सीआरपी की नियुक्ति की जाए। दरसल विभाग द्वारा शिक्षकों की कमी और बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर देने की मंशा से इन पदों को आउट सोर्स से भरने का निर्णय लिया था। यह पद समग्र शिक्षा अभियान के तहत भरे जाने हैं और केंद्र सरकार इनके लिए प्रति व्यक्ति ₹40000 तक मानदेय देगी। अगस्त में इसका बकायदा प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में पूर्व में विभागीय प्रतिनिधि से नियुक्ति करने का निर्णय हो चुका है।

यह भी पढ़े: UP: नए साल पर छाया रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया 31 जिलों में अलर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular