Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने प्रदेशवासियों...

Uttarakhand: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून: उत्तराखंड (uttarakhand)  के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  कहा कि एडवेंचर और वेलनेस टूरिज्म के जरिए राज्य को एक वैश्विक पर्यटन स्थल बनाना चाहते हैं। पर्यटन राज्य की तरक्की और रोजगार दोनों का आधार है। कोरोना काल में यह प्रभावित हुआ है, अब हम कोविड -19 से उबर रहे हैं और पर्यटन शीघ्र ही पहले से बेहतर स्थिति में होगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 13 डिस्ट्रिक्ट-13 न्यू डेस्टीनेशन से नए पर्यटन केन्द्रों का उत्तराखंड (uttarakhand)  में विकास हो रहा है। राज्य में 2200 से अधिक होम स्टे पंजीकृत किए जा चुके हैं। माउंटेनियरिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाईडिंग, माउंटेन बाईकिंग आदि गतिविधियों में काफी विस्तार हुआ है।

लोकप्रिय ट्रैक रूट्स के निकट स्थित गांवों को ट्रैकिंग क्लस्टर के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोड़ कनेक्टिविटी एवं हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से निश्चित रूप से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की आर्थिकी के लिए लाभकारी होगा।

 

यह भी पढ़े:https://Uttar Pradesh Panchayat Elections: सीतापुर पुलिस की कार्रवाई, 74 पर गैंगस्टर व 18 पर लगा NSA

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular