देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अपने चरम पर है। यहां पिछले दो दिनों में कोरोना के पॉजिटिव केसों ने 100 के पार का आंकड़ा बनाया हुआ है। बीते दिन यहाँ 199 कोरोना संक्रमित मिले थे वही आज यह संख्या 120 पर है। जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 4102 पर पहुंच गई है।
आज शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन ने इसकी पुष्टि की है।
जहाँ एक तरफ देश मे कोरोना के केस 10 लाख के पार पहुंच चुके है । ऐसे में अनलॉक के बीच लगातार अलग अलग राज्यों की सरकारें लॉकडाउन कर वायरस से लड़ने की तैयारी कर रही है। बढ़ते कोरोना के मामले देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के इन्तेज़ामो की हक़ीक़त बया कर रहे है । ऐसे में सरकार से भी ज़्यादा बड़ी जिम्मेदारी अब आम नागरिकों की है।