Tuesday, March 18, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedकोरोना संक्रमण के खिलाफ सोशल मीडिया पर छाए नन्हे कोरोना वारियर

कोरोना संक्रमण के खिलाफ सोशल मीडिया पर छाए नन्हे कोरोना वारियर

देश मे जहां एक तरफ कोरोना के खिलाफ सरकार जंग लड़ रही है। वही इस मुहिम में सरकार का साथ देने और लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक (Awareness) करने के लिए बच्चों ने भी कमर कस ली है।  कोई कोरोना से बचने के सुझाव दे रहा है तो कोई घर से न निकलने की सलाह। पुलिस प्रसाशन और सरकार की बात भले ही आप दरकिनार कर दे लेकिन इन बच्चों के मासूम चेहरों के साथ बड़े बड़े संदेश को शायद ही आप नज़रअंदाज़ कर पाएंगे।

कोरोना संक्रमण के खिलाफ सोशल मीडिया पर छाए नन्हे कोरोना वारियर (Conora Warrior) कुलसुम जो की महज़ साढ़े तीन साल की है और देश के प्रधानमंत्री के साथ कोरोना की जंग में लोगो को जागरूक (Awareness) कर रही है। नर्सरी में पढ़ने वाली कुलसुम का कोरोना के खिलाफ यह ज़ज्बा बड़े बड़े को हैरत में डाल देता है। देश को इस संकट की घड़ी में इन नन्हे मुन्नों कोरोना वारियर (Conora Warrior) का हौसला ही हिम्मत दे रहा है।

 

 

News Trendz इन नन्हे कोरोना वारियर को सलाम करता है।

 

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular