Friday, December 13, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
HomeUncategorized‘इंडिया’ में शामिल होने संबंधी खबरें फर्जी, सतर्क रहें समर्थक: मायावती

‘इंडिया’ में शामिल होने संबंधी खबरें फर्जी, सतर्क रहें समर्थक: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने की खबरों को फर्जी करार देते हुये इसे एक एजेंडे के तहत भ्रम फैलाने की साजिश बताया और अपने समर्थकों से सावधान रहने की अपील की।

सुश्री मायावती (Mayawati) ने बुधवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया “ सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बीएसपी के ’इण्डिया’ गठबंधन में शामिल होने के लिए मुलाकात की न्यूज18 चैनल पर प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद व फेक न्यूज। बार-बार ऐसी मनगढ़न्त खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला है। कहीं ये सब किसी एजेण्डे के तहत तो नहीं।”

उन्होने कहा “ मीडिया द्वारा ऐसी अनर्गल खबरों का सपा व उनके नेता द्वारा खण्डन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहाँ उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा हैं जो बीएसपी के खिलाफ लगातार सक्रिय है। ऐसी फेक खबरों से पार्टी के लोग सावधान रहें। ”

यह भी पढ़े: उद्यमियों की समस्या का समयबद्ध निराकरण किया जाए: मुख्य विकास अधिकारी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular