देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार-रविवार को पूर्ण रूप से प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। पिछले कई दिनों से लगातार उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से सामने आ रहे है। ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है। फ़िलहाल आज जारी किये गए शासन आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा ।
- उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले सभी व्यक्ति को सरकार द्वारा जारी http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ की गयी साइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
- दूसरे राज्य से आने वाला व्यक्ति अगर 72 घंटे में अपने राज्य वापस लौटता है तो उसको क्वारंटाइन होना नहीं पड़ेगा।
- शनिवार और रविवार को पूरे उत्तराखंड में लॉकडाउन रहेगा।
- लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी।
- सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और बाहर से आ रहे लोगों को राज्य की सीमा से ही वापस भेजा जाएगा।
- सिर्फ उन लोगों को राज्य में आने की परमीशन मिलेगी, जिनके पास होटल की प्री बुकिंग का रजिस्ट्रेशन है।
- आवश्यक कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को कुछ रियायत मिल सकती है।
- लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी।
- शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गयी है ।
उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार उद्यम सिंह नगर नैनीताल में पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा बाकि अन्य जिलों में गतिविधिया सामान्य रूप से चलेंगी।
यह भी पढ़े:http://Coronavirus: शनिवार-रविवार को पूरे उत्तराखंड में होगा लॉकडाउन, आज जारी होगी एडवाइजरी