अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। पूरे अयोध्या में जश्न का माहौल है। यही नहीं राम के राज्याभिषेक के लिए देश भर से कलाकर सरयू तट पर प्रस्तुति देने के लिए बेताब हैं । एक तरफ साढ़े 5 लाख दियों की प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है, वहीं पूरे अयोध्या को विभिन्न रंगों, रोशनियों से सराबोर कर दिया गया है।
आज रामायण के 11 प्रसंगों पर आधारित झांकिया निकलेंगी, जो साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक जाएंगी। तो दोपहर 3.30 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करेंगे।
यहां से सीएम योगी 4 बजे राम कथा पार्क पहुंचेंगे। राम कथा पार्क में भगवान राम, माता सीता का वह स्वागत करेंगे।
https://newstrendz.co.in/uk/uttarakhand-bumper-vacancy-left-for-854-posts-apply-early/
इसके बाद भगवान राम का राज्याभिषेक होगा इस दौरान रामलला के सामने दीपक जलाकर सीएम योगी दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सरयु तट पर पहुंचेंगे और सरयु जी की आरती करेंगे।
यह भी पढ़े: त्योहारों के चलते अगले तीन दिन बदला रहेगा रूट, जानें किन जगहों पर होगा डाइवर्श़न