देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी में त्योहारों पर खरीदारी और बाजार की गहमागहमी के साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जगहों पर रुट चेंज किया है यही नहीं बाज़ारों में भीड़ न लगे इसके लिए दून में जगह जगह पर ट्रफ़फ़िके डाइवर्ट भी किया गया है जिससे यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
त्योहारों के दृष्टिकोण से राजधानी देहरादून की पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है जो आज धनतेरस से लागू होगा।
इस तरफ निकले तो मिलेगा डायवर्ट पॉइंट
★पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपल मंडी सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरोजोन रहेगा और केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।
★सर्वे चौक पर यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्युनिसिपल रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
★प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक पर यातायात दबाव अधिक होने पर आरा घर से आने वाले यातायात को सीएमआई से एमकेपी चौक होते हुए सुभाष रोड बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा।
★ ओरिएंट चौक – घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
★ दर्शनलाल चौक घंटाघर पर यातायात बढ़ने पर दर्शन लाल चौक से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा
★ धर्मपुर चौक माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेस कोर्स की ओर भेजा जाएगा
वन वे व्यवस्था
रिची रिच तिराहे से आईजी कट तक वनवे रहेगा
आईजी कट से रिची रिच की और सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सभी वाहन आईजी कट से पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुए चंदरनगर कट से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
बैरियर पॉइंट
★राजा रोड
★दर्शनी गेट सहारनपुर चौक के सामने
★सहारनपुर चौक कांवली की ओर
★तहसील चौक से अंदर तहसील के पास
★मच्छी बाजार काली माता मंदिर के पास
★पीपल मंडी
★धामावाला मस्जिद
★ बुद्ध चौक
★दर्शन लाल चौक
★ घंटाघर
★ओरिएंट चौक
★सर्वे चौक
पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जाएगा और केवल पैदल लोग ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे
विक्रम का रूट
यदि यातायात का दबाव बढ़ता है तो
●राजपुर रोड के 01नंबर विक्रम ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहे से बेनी सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस जाएंगे
●रायपुर रोड वाले 02 नंबर विक्रम सर्वे चौक तक आएंगे और सर्वे चौक से वापस लौटेंगे
●03 नंबर विक्रम रिची रिच तिराहे से आई जी कट दून चौक एमकेपी चौक से होते हुए रिस्पना वापस जाएंगे
●5 और 8 नंबर के विक्रम रेलवे गेट तक आ सकेंगे और यहीं से वापस जाएंगे
● 6 7 और 9 नंबर के विक्रम बिंदाल पुल तक आ सकेंगे और यहीं से वापस जाएंगे
यातायात सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम अपने निर्धारित गंतव्य तक जाएंगे
पार्किंग स्थल
ऐसे में ही पार्किंग स्थलों की भी व्यवस्था की गई है
■सुभाष रोड एमकेपी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
रेंजर्स ग्राउंड और पवेलियन ग्राउंड होगी
■राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
एमडीडीए पार्किंग घंटाघर पर, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बाएं ओर पार्किंग, दर्शन लाल चौक से लैंसडाउन चौक के बाएं ओर पार्किंग
हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक से पहले बाई और पार्किंग (दीनदयाल पार्क के सामने)
घंटाघर के बाएं और पार्किंग
■धर्मपुर के वाहनों के लिए रेस कोर्स रोड वन साइड पार्किंग और बन्नू स्कूल पार्किंग रहेगी
■चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए जनपथ मार्केट बिंदाल में पार्किंग होगी
■वहीं सहारनपुर रोड प्रिंस चौक और गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
नगर निगम कार्यालय, राजीव गांधी शॉपिंग कंपलेक्स, एसएसपी कार्यालय पार्किंग और यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग होगी ।
यह भी पढ़े:http://कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड के बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की मौत