यूपी: बलिया जिला मुख्यालय की पुलिस ने अवैध रूप में भारत में आए म्यांमा निवासी एक रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रभारी राजीव सिंह ने सोमवार को गड़वार मार्ग के पौहारीपुर पुलिया से इजहारुल हक को गिरफ्तार किया और आगे की विधिक कार्रवाई पूरी की। हक ने म्यांमा से अवैध रूप से भारत में आने वाले मोहम्मद अरमान उर्फ अबु तल्हा नामक रोहिंग्या का पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी। हक जिले के बिल्थरा रोड कस्बे का रहने वाला है। वह लम्बे समय से जिला मुख्यालय के विशुनीपुर मोहल्ले में चूड़ी का दुकान चलाता है।
यह भी पढ़े: कानपुर में हेड कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या