Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशहल्द्वानी में हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

हल्द्वानी में हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट, बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

लखनऊ। उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani violence) में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को ध्वस्त करने के दौरान जमकर बवाल हुआ। इसके चलते उत्तर प्रदेश में पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिया गया है। इसके चलते यूपी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त मुस्तैदी बरतने और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए है। खासतौर से उत्तराखंड के आस पास इलाकों में रात से ही पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि सभी जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध हैं। हल्द्वानी की घटना के बाद प्रदेश में सोशल मीडिया सेल को भी अलर्ट किया गया है।

डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल से लेकर सभी जिला इकाईयों को किसी भी आपत्तिजनक अथवा भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन करने के साथ ही गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से 2023-24 में अब तक 66 हजार युवाओं को मिला रोजगार

 

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular