लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) में काम ठप होने के चलते मजदूरों को पलायन करने पर मजूबर कर दिया था। जिसकी वजह से अलग अलग राज्यों में गए मजदूर सड़क के रास्ते ही अपने घर, गांव लौट रहे हैं। इस बीच यूपी के औरैया में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे ने सबको दहला कर रख दिया है। फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल है। मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने डीएसपी को कठोर चेतावनी देने के साथ ही आगरा के एडीजी, आईजी, एसएसपी, मथुरा के एसएसपी और अपर पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के लिए जिम्मेदार थानाध्यक्षों अजीतमल व औरैया को तत्काल सस्पेंड करने निर्देश जारी किया है।
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath holds a meeting with officials over Auraiya accident. At least 19 people have been injured in the accident which took place today morning. pic.twitter.com/5f2KzcPPU9
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख तथा हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 15, 2020