कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत (Bribe) लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात क्लर्क विमल पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया, जब उसने एरियर भुगतान के बदले गुगरापुर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरी बांगर में तैनात शिक्षक अनुराग सिंह से रिश्वत (Bribe) के रुपए ले लिए।
बताया गया कि एरियर भुगतान के बदले बाबू विमल पांडेय ने टीचर अनुराग से 20 हजार रुपए मांगे थे जिसे दो किस्तों में अदा करने के लिए कहा गया था। ऐसे में गुरुवार को वह रिश्वत के रुपए देने के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां एंटी करप्शन टीम के सदस्य पहले से मौजूद थे। जैसे ही क्लर्क ने रुपए लिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने उन्हें दबोच लिया।
यहां क्लर्क ने टीम के सदस्यों के साथ धक्कामुक्की की, जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी गई। मृत्युंजय मिश्रा की अगुवाई वाली एंटी करप्शन टीम में ब्रजनंदन, अनिल कुमार क्लर्क को पकड़ कर सदर कोतवाली ले गए। जहां उससे पूछताछ के बाद टीम अपने साथ ले गई।
यह भी पढ़े: पहली मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, समर्थन मूल्य 2275 रुपये निर्धारित