गोंडा: जिले में नगर के ग्राम राजाटोला गांव में निकाय चुनाव के रंजिश के चलते धारदार हथियार से लैस सभासद ने सहयोगियों के साथ मिलकर घर के बरामदे में चारपाई पर लेटे प्रतिद्वंद्वी सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की हत्या (Murder) कर दी। घटना के ग्यारह घंटे बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी नीलम सिंह के तहरीर पर सभासद सहित पांच लोगों के विरूद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
चौबीस घंटा बीतने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिवारजनों ने घर पर शव रखकर दाह संस्कार से मना कर दिया है। परिवारीजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
एसपी विनीत जायसवाल ने टीम गठित कर परसपुर पुलिस को शीघ्र हत्यारोपियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। एहतियातन गांव में पीएससी और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि पत्नी नीलम सिंह के तहरीर पर गांव के उदयभान उर्फ लल्लन सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाने में बांका, गंडासा व अन्य घातक धारदार हथियार से हमला कर हत्या (Murder) किए जाने का केस दर्ज हुआ है। वहीं सपाई नेता योगेश प्रताप सिंह व सदर के सूरज सिंह मृतक परिवार से मिलकर भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं।