लखनऊ: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे ही चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया वैसे ही सारी पार्टीयों ने राजनीतिक गठजोड़ और सीट को लेकर सियासी जुगत पार्टी लगाने लगी है। वही बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार बीजेपी को छोड़ सभी राजनीतिक पार्टीयों के लिए किसी जंग से कम नही। ऐसे में बीजेपी में भी सीटों के बटवारे को लेकर जातिवाद और धर्मवाद का समीकरण बैठाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में राम मंदिर निर्माण को भाजपा के राष्ट्रवाद की धार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ाने जा रही है। उधर, बुधवार को हुई भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भी योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाने पर सहमति बन गई है। वहीं शीर्ष नेतृत्व ने भी योगी को अयोध्या से लड़ाने की मंजूरी दी है।