कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में गुरुवार को विवाहित जोड़े की निर्मम हत्या (Married Couple Killed) का मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यहां पति-पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई और दोनों का शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला है। पड़ोसियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दिलदहला देने वाली घटना के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई।
पुलिस का दावा:
कानपुर पुलिस इस दोहरे हत्याकांड में किसी परिचित का हाथ होने का दावा कर रही है। यह घटना बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके की है जहां शिवा और उसकी पत्नी का शव घर से मिला है। शिवा इलाके में चाय का ठेला चलाता था। पुलिस का कहना है कि जिस मकान में शिवा अपने परिवार के साथ रह रहा था उसमें औऱ भी किराएदार रहते हैं और मकान में प्रवेश करने का केवल एक ही रास्ता है। ऐसे में किसी के बाहर से आने की संभावना बहुत कम है।