भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली में गुरूवार को नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में रिफिलिंग के दौरान विस्फोट (Explosion) होने से एक युवक के चिथड़े उड़ गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भदोही शहर कोतवाली से मात्र 50 मीटर दूर मुहल्ला पश्चिम तरफ में घनी आबादी के बीच एक मकान में फायर फाईटिंग की दुकान चलाने वाले शमसेर उर्फ बड्डे खान के मकान में पांच किलो सिलेंडर में नाइट्रोजन गैस भरने के दौरान अचानक विस्फोट (Explosion) हो गया।
हादसे में भदोही शहर कोतवाली इलाके के सिविल लाइन जलालपुर निवासी असगर अली का 24 वर्षीय पुत्र सुहेल उर्फ शेरू की मौके पर ही मौत हो गई है। जांच-पड़ताल के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, जिला अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश माथुर, शहर कोतवाल अजय सेठ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सूनी गई है। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई थी।
यह भी पढ़े: ट्रक-ट्रेलर की टक्कर में तीन की मौत